"मुद्रा(करंसी) एक मानक या इकाई है जिसके माध्यम से हम लेन - देन , मूल्यों का संचय तथा ऋणों के अंतिम भुगतान के रूप में स्वीकार किया जाता है।" प्रत्येक देश की अलग - अलग मुद्राएं होती हैं । उदाहरण के तौर पर - भारत की मुद्रा ' रुपया ' , जापान की 'येन ' , यू एस ए की 'डॉलर ' , ब्रिटेन की ' पाउंड ' । इसी प्रकार अन्य देश की भी मुद्राएं होती हैं । जिनकी अपनी एक मानक वैल्यू होती हैं ।
प्रत्येक देश की मुद्रा सरकारी मान्यता प्राप्त होती हैं । इस समय किसी भी देश की मुद्रा की वैल्यू 'यू एस ए डॉलर ' में मापी जाती हैं ।
मुद्रा के कार्य
• विनिमय का माध्यम ( Medium of exchange)
• मूल्य की माप -- किसी वस्तु का मूल्य निकालना ।
• मानक देय ( standard of payments)
• मूल्य का संग्रहण ( store of value )
उपर्युक्त चार मुद्रा के मुख्य कार्य हैं।
टिप्पणी पोस्ट करें
Please read this site and then comments